Kanpur: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बंधक बना भूखा रखने का आरोप
नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में रहने वाले पिता ने कानपुर देहात में दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी के पति और ससुरालीजनों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेटी को भूखा प्यासा बंधक बनाकर रखा गया। इससे वह कमजोर हो गई और बीमारी के चलते उसकी जान चली गई। मछरिया निवासी कबाड़ का काम करने वाले साकिर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी मंतशा (21) की शादी आठ फरवरी 2024 को कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम कैंझरी निवासी दानिश से की थी। शादी के बाद पति और ससुरालीजन एक लाख रुपये व बाइक की मांग करके उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटी को बंधक बनाकर पीटा। कई दिनों तक खाना न मिलने से बेटी कमजोर हो गई। एक माह पहले वह बेटी को साथ ले आए और हैलट में इलाज करा रहे थे। मंगलवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह के अनुसार आरोपों की जांच कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 17:11 IST
Kanpur: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, बंधक बना भूखा रखने का आरोप #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar
