Kanpur: छोटे बेटे की पिटाई से मौत, पिता और भाई ने मुंह मोड़ा, मां के सामने पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

फटे आंचल, कांपते हाथ और धंसी आंखों वाली 75 वर्षीय मां माधुरी छोटे बेटे भारत कुमार चौधरी (27) की पिटाई से माैत के बाद टूट गई। चकेरी थानाक्षेत्र के टटियन झनाका में भीख मांगकर गुजारा करने वाली मां के पास न मोबाइल और न ही कोई रिश्तेदार। पुलिस के अनुसार जब वृद्धा के पति और बड़े बेटे को फोन पर जानकारी दी, तो उन लोगों ने आने से इन्कार कर दिया। सिपाही ने अपने खर्चे पर अंतिम संस्कार कराया। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के नेहरा गांव के रहने वाली माधुरी के अनुसार इसी साल मई में टटियन झनाका बस्ती में छोटे बेटे भारत के साथ रहने आई थी। पति संतोष कुमार बिहार में रहते हैं, वहीं बड़ा बेटा रोहित मथुरा में प्राइवेट नौकरी करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: छोटे बेटे की पिटाई से मौत, पिता और भाई ने मुंह मोड़ा, मां के सामने पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar