Delhi NCR News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई अब 10 मार्च को होगी। न्यायमूर्ति नवीन चावला की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को स्थगित करते हुए यह तारीख निर्धारित की। शिवकुमार के वरिष्ठ वकील की ओर से समायोजन की मांग करने पर अदालत ने सुनवाई टाल दी। शिवकुमार ने अपनी याचिका में ईडी की जांच को रद्द करने की मांग की है।उनका आरोप है कि यह जांच 2018 में दर्ज एक पुराने मामले की दोबारा जांच मात्र है, जो कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। उन्होंने दावा किया है कि ईडी द्वारा 2020 में दर्ज ईसीआईआर में जारी समन और जांच उसी मामले से जुड़ी है, जिसकी पहले जांच हो चुकी है।ईडी की ओर से कहा गया है कि वर्तमान जांच अलग है और इसमें सीबीआई द्वारा दर्ज एक अलग एफआईआर के आधार पर नए तथ्य शामिल हैं। एजेंसी ने पहले अदालत में आश्वासन दिया था कि शिवकुमार के खिलाफ कोई जबरदस्ती कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जांच जारी है। यह मामला कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जो वर्ष 2017 में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सामने आया था। ईडी ने 2018 और बाद में 2020 में अलग-अलग ईसीआईआर दर्ज किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
Delhi NCR News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई #KarnatakaDeputyCMDKShivakumar'sPetitionToBeHeardOnMarch10 #SubahSamachar
