Prayagraj : काशी तमिल संगमम का प्रयागराज में गर्मजोशी से स्वागत, संगम में स्नान कर किया दर्शन पूजन
काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के प्रथम दल का बृहस्पतिवार को प्रयागराज आगमन पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने तिलक और माला पहनाकर करीब 204 सदस्यों वाले दल का अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान महापौर ने कहा कि काशी तमिल संगमम उत्तर और दक्षिण भारत की साझा संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं को जोड़ने का अनुपम संगम है। यह यात्रा न केवल उत्तर-दक्षिण को जोड़ेगी, बल्कि जाति, भाषा और क्षेत्रवाद जैसी सामाजिक बाधाओं को मिटाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान टीम के सदस्यों को गंगाजल भेंट किया गया और टीम लीडर को महापौर ने स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय की ओर से लगाई गई विशेष प्रदर्शनी में प्राचीन कागज और ताड़पत्र पांडुलिपियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद संगमम टीम के सदस्यों को स्नान के लिए नौका से वीआईपी घाट से संगम तक ले जाया गया। संगम दर्शन के बाद दल के सदस्यों ने लेटे हनुमान मंदिर, शंकर विमान मंडपम और स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित कई अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आईआरसीटीसी की देखरेख में चेन्नई से स्पेशल ट्रेन से काशी पहुंचा दल आईआरसीटीसी की देखरेख में चेन्नई से स्पेशल ट्रेन से चलकर काशी तमिल संगमम दल बृहस्पतिवार को वाराणसी पहुंचा। जहां से पांच लग्जरी बसों में सवार होकर 204 लोगों की टीम संगम नगरी के किला घाट पर पहुंची। इनके अलावा आईआरसीटीसी के 12 लोग भी शामिल हैं। आईआरसीटीसी नई दिल्ली की एग्जीक्यूटिव रिंकू ने बताया कि चेन्नई से संगमम दल को वाराणसी स्पेशल ट्रेन से लाने के बाद प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में लाया गया। जहां स्नान आदि करने के बाद दल ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। वहां, ठहरने आदि का इंतजाम किया गया है। वहां से भगवान श्रीराम का दर्शन-पूजन करने के बाद काशी तमिल संगमम दल वाराणसी पहुंचेगा और शुक्रवार की देर शाम पुन: ट्रेन से वापस रवाना होगा। उन्होंने बताया कि इनके ट्रांसपोर्ट, होटल, ठहरने एवं नाश्ता, भोजन आदि के इंतजाम आईआरसीटीसी की देखरेख में किया गया। दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक बोर्ड से जुड़ी हिमानी ने बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से तमिल संगमम के स्वागत में सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
Prayagraj : काशी तमिल संगमम का प्रयागराज में गर्मजोशी से स्वागत, संगम में स्नान कर किया दर्शन पूजन #CityStates #Prayagraj #KashiTamilSangamam2025 #PrayagrajSangam #MaghMela2026 #SubahSamachar
