MGKVP: काशी विद्यापीठ में पांच फरवरी से होंगी बीए-बीएससी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी; पढ़ें- पूरी जानकारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तिथि और समय-सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी गई। मेन कैंपस के साथ ही गंगापुर, एनटीपीसी के बीए-बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक सुबह 10 से 12 बजे तक चलेंगी। विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के आधार पर कराई जा रही हैं। इसमें प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी परीक्षा कराए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। अब विश्वविद्यालय की ओर से बीए-बीएससी प्रथम सेमेस्टर मुख्य परिसर, कैंपस, गंगापुर, एनटीपीसी परिसर के विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग संकायों में केंद्र बनाए गए हैं। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि पांच फरवरी से 20 फरवरी तक केवल 8-10-15 फरवरी को परीक्षाएं नहीं होंगी। बाकी सभी तिथियों में पेपर कराए जाएंगे। इसे भी पढ़ें;शोध में खुलासा: हिमालयी लोगों में नहीं मिलता कार्डियक अरेस्ट वाला जीन, चीन नहीं साइबेरिया से जेनेटिक कनेक्शन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MGKVP: काशी विद्यापीठ में पांच फरवरी से होंगी बीए-बीएससी की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी; पढ़ें- पूरी जानकारी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #KashiVidyapithExamDate #VaranasiNews #MgkvpSemesterExam #SubahSamachar