Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ धाम में होगा नेमियों के पास का नवीनीकरण, यहां जानें- पूरी प्रक्रिया
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नेमी दर्शनार्थियों के वार्षिक पास का नवीनीकरण लगभग एक साल के बाद फिर से शुरू हो गया है। मंदिर न्यास की ओर से जारी होने वाला यह पास केवल झांकी दर्शन के लिए जारी किया जाएगा। मंदिर न्यास की 108वीं बैठक में दैनिक दर्शनार्थी पास के नवीनीकरण की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी थी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नेमी दर्शनार्थियों के लिए पास के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंदिर न्यास की ओर से दैनिक दर्शनार्थी पास के नवीनीकरण के लिए दो बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इसमें एक पास काशी के मूल निवासियों और दूसरा पास पहले से परिचय पत्र वाले गैर काशी निवासियों के लिए जारी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:21 IST
Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ धाम में होगा नेमियों के पास का नवीनीकरण, यहां जानें- पूरी प्रक्रिया #CityStates #Varanasi #KashiVishwanathTemple #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar