Kanpur: आशियाना पाकर छलके खुशी के आंसू, केडीए ने पीएम आवास के आवंटियों को दीं चाबियां
कानपुर में केडीए ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में जनता से जुड़े कार्यक्रमों की तीन दिवसीय शृंखला शुरू की। प्रेक्षागृह में शुक्रवार को आशियाना की रजिस्ट्री, कब्जापत्र मिलते ही खुशी के आंसू छलक आए। पहले दिन प्राधिकरण की महिला कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने महावीर नगर और रामगंगा इन्क्लेव योजना के 24 लाभार्थियों को मिठाई के साथ रजिस्ट्री और कब्जा पत्र सौंपे। आवंटन पत्र और रजिस्ट्री की कापी मिलते ही धनकुट्टी निवासी सविता जायसवाल की आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि बीस वर्ष पूर्व देखा गया घर का सपना आज पूरा हुआ। हर महीने ढाई हजार रुपये मकान का किराना देना पड़ता था। अब अपने घर में रहेंगी। पति के साथ रजिस्ट्री लेने आईं आवंटी खुशबू के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 09:47 IST
Kanpur: आशियाना पाकर छलके खुशी के आंसू, केडीए ने पीएम आवास के आवंटियों को दीं चाबियां #CityStates #Kanpur #Kda #KanpurDevelopmentAuthority #PmAwasYojana #RegistryRateInUp #SubahSamachar