केजरीवाल और आप का डीएनए अराजकता, झूठ और भ्रष्टाचार से भरा : भाजपा

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी का राजनीतिक डीएनए अराजकता, झूठ और भ्रष्टाचार से मिश्रित है। अन्ना हजारे के नाम पर राजनीति में आए केजरीवाल ने दस साल तक दिल्ली को विकास से वंचित रखा और केवल अपने राजनीतिक हित साधे।सचदेवा ने पूछा कि यमुना सफाई के 6500 करोड़ रुपये और जल बोर्ड के 25,000 करोड़ रुपये कहां गए, इसका जवाब केजरीवाल सरकार के पास नहीं है। इन पैसों का इस्तेमाल उन्होंने अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पंख देने के लिए किया लेकिन अब पंजाब से गोवा तक आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि आप नेताओं ने दिल्ली में फर्जी वोट बनवाने की साजिश रची, कहीं पटरियों पर काल्पनिक घर दिखाकर तो कहीं मुस्लिम बहुल इलाकों में एक-दो कमरों के मकानों में 60–70 वोट पंजीकृत करवाए। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और वीडियो के जरिए भी इसे उजागर किया था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केजरीवाल और आप का डीएनए अराजकता, झूठ और भ्रष्टाचार से भरा : भाजपा #KejriwalAndAAP'sDNAIsFullOfAnarchy #LiesAndCorruption:BJP #SubahSamachar