UK News: मेडिकल सीट दिलाने के लिए कारोबारी से 20.10 लाख ठगे, केरल के व्यापारी ने हल्द्वानी पहुंचकर की ये मांग

हल्द्वानी में केरल के कारोबारी और नेता से 20.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कारोबारी को उनके भतीजे के लिए मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। चार महीने पुराने मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी पहुंचकर एसपी सिटी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। मुलैयाथारा गोपालन राधाकृष्णन निवासी पांडानाड चेनानूर जिला आलेप्पी केरल ने मंगलवार को बहुउद्देशयीय भवन पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। गोपालन के अनुसार हल्द्वानी के तल्ली बमौरी अमरावती कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। तीन बार में उसके बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की गई है। एएसपी ने तहरीर लेकर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। ये हैं जांच के बिंदु कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। जांच कारोबारी स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में कैसे आया, किस मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दिया गया था। धनराशि ट्रांसफर करने संबंधी कई बिंदुओं को सुलझाने के लिए पुलिस के लिए यह मामला चुनौती भर हो सकता है। केरल से पहुंचे राजनेता ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। वह अपने भतीजे को मेडिकल में प्रवेश दिलाना चाहते थे। शहर निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह प्रकरण चार महीने पुराना है। -मनोज कत्याल, एसपी सिटी हल्द्वानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK News: मेडिकल सीट दिलाने के लिए कारोबारी से 20.10 लाख ठगे, केरल के व्यापारी ने हल्द्वानी पहुंचकर की ये मांग #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UkNews #UttarakhandNews #HaldwaniFraudNews #SubahSamachar