छेड़छाड़-मारपीट मामला: खडूर साहिब के आप विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत 12 आरोपी दोषी करार, जानें पूरा मामला

लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले पर 12 वर्ष बाद एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत सभी 12 आरोपियों को दोषी करार दे दिया। इन सभी को अदालत के आदेश पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पंजाब के जिला तरनतारन के अंतर्गत आते गांव उसमां से संबंधित अनुसूचित जाति की लड़की अपने पिता पूर्व सैनिक और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च 2013 को श्री गोइंदवाल बाइपास स्थित पंजाब इंटरनेशनल पैलेस में गई थी। वहां पर मौजूद कुछ टैक्सी चालकों (ड्राइवरों) ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस पार्टी ने भी लड़की और उसके परिवार की सरेराह मारपीट की। सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला घटनाक्रम का वीडियो एक फोटोग्राफर ने रिकार्ड कर लिया था। अगले दिन पीड़ित परिवार वीडियो लेकर थाना सिटी तरनतारन पहुंचा। मामला मीडिया में काफी उछला था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित परिवार को केंद्रीय सुरक्षा मुहैया करवाई गई। एससी कमिशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डा. राज कुमार वेरका ने भी मामले का संज्ञान लिया। आखिर थाना सिटी में मुकदमा नंबर 59/13 दर्ज किया गया। जिसमें टैक्सी चालक हरविंदर सिंह शोशी के अलावा साहबा (अब खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा) को एफआईआर में नामजद किया गया। इसके अलावा थाना सिटी में तैनात उस पुलिस पार्टी को भी आरोपी बनाया गया जिन्होंने पैलेस के बाहर मारपीट की थी। आठ सितंबर को हुई थी अंतिम बहस छेड़छाड़ व मारपीट के इस बहु-चर्चित मामले की सुनवाई एडिशनल सेशन जज (तरनतारन) प्रेम कुमार की अदालत में चल रही थी। आठ सितंबर को अंतिम बहस हुई। जिसके बाद अदालत ने अंतिम सुनवाई के लिए 10 सितंबर का समय तय किया था। 12 को सुनाई जाएगी सजा आज सुबह दस बजे आरोपी विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा, गगनप्रीत सिंह, गुरदीप राज के अलावा पुलिस कर्मी दविंदर कुमार, सार्ज सिंह, कंवलदीप सिंह, नरिंदर सिंह, अश्विनी कुमार, तरसेम सिंह, हरजिंदर सिंह अदालत में पेश हुए। अदालत ने दोपहर 12.10 बजे सभी को दोषी करार दिया और सजा के लिए 12 सितंबर की तिथि घोषित की। अदालत का फैसला आते ही कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तबदील हो गया। विधायक लालपुरा समेत सभी को हिरासत में ले लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छेड़छाड़-मारपीट मामला: खडूर साहिब के आप विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत 12 आरोपी दोषी करार, जानें पूरा मामला #CityStates #Chandigarh-punjab #TarntaranCourt #KhadoorSahibAapMla #ManjinderSinghLalpura #SubahSamachar