खेलो इंडिया विंटर गेम्स: 'लद्दाख व जम्मू-कश्मीर ने खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया', बोले पीएम मोदी
लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पांचवें संस्करण का वीरवार को रंगारंग आगाज हुआ। लेह के नवांग डोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम में उप राज्यपाल ब्रिगेडियर (रि.) डाॅ. बीडी मिश्रा ने खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर वर्चुअल संदेश दिया। खराब माैसम के कारण केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। उद्घाटन समारोह में उनका संदेश पढ़ा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि सरकार देशभर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया है। इससे भारत की सुंदरता और विविधता दुनिया के सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में 100 और लद्दाख में तीन खेलो इंडिया केंद्र स्थापित किएपीएम ने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को प्राथमिकता दे रही है। जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्र और लद्दाख में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें लेह में एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी के लिए एक राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र भी शामिल है। ये प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता का केंद्र बना रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 11:21 IST
खेलो इंडिया विंटर गेम्स: 'लद्दाख व जम्मू-कश्मीर ने खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया', बोले पीएम मोदी #CityStates #JammuAndKashmir #LadakhNews #KheloIndiaWinterGames #PmModi #KheloIndiaCentre #IceHockey #IceSkating #SportsMinister #SportsDevelopment #WinterSports #SubahSamachar