Aligarh News: रजवाहे में मिला भट्ठा मजदूर का शव, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़ में अकराबाद थाना अंतर्गत शाहगढ़ में ईंट भट्ठा मजदूर का शव रजवाहे के अंदर मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को शाहगढ़ निवासी 50 वर्षीय राजपाल पुत्र जयपाल राजपाल ईंट भट्ठे पर मजदूरी का हिसाब कराने के बाद गांव आया था। देर रात उसने गांव की एक बगीची में कुछ लोगों के साथ शराब पी, जिसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। सुबह जब राजपाल घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों को सूचना मिली कि शाहगढ़ में बगीची के पास रजवाहे में एक शव पड़ा है। परिजनों ने शव की पहचान राजपाल के रूप में की। मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता के शरीर पर चोटों के निशान हैं और उनकी हत्या कर शव को रजवाहे में फेंका गया। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मजदूर की मौत शराब के नशे में रजवाहे के अंदर गिरने से प्रतीत हो रही है। हालांकि, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-डीके सिसोदिया, थाना प्रभारी, अकराबाद थाना अकराबाद अंतर्गत कोडियागंज चौकी के शाहगढ़ गांव में 17 नवंबर को एक शव के मिलने की सूचना मिल। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शव राजपाल पुत्र जयसिंह निवासी शाहगढ़ का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।-गर्वित सिंह, सीओ, बरला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: रजवाहे में मिला भट्ठा मजदूर का शव, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #BhattaMazdoor #KilnWorkerBodyFound #AligarhNews #ShahgarhAligarh #AkrabadAligarh #SubahSamachar