Bareilly News: करंट से मृत ग्रामीणों का कराया अंतिम संस्कार
बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के मुशर्रफपुर गांव में सोमवार रात करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दो ग्रामीणों का उनके पैतृक गांवों में गमगीन माहौल में मंगलवार को अंतिम संस्कार करा दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने गांव पहुंचकर मृतक विजय कश्यप के परिजनों को सांत्वना दी। विजय कश्यप का अंतिम संस्कार मुशर्रफपुर गांव में किया गया, जबकि मृतक चंद्रसेन का शव उनके परिजन थाना सिरौली के गांव हरदासपुर ले गए। वहां चंद्रसेन का अंतिम संस्कार हुआ। मुशर्रफपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक या दो ट्रांसफार्मर लगाकर एलटी लाइन बनाई जाएं। पूर्व प्रधान पन्नालाल साहू ने इस संदर्भ में एसडीएम आंवला को ग्रामीणों की मंशा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वह इस संदर्भ में जल्द जिला स्तरीय अधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:57 IST
Bareilly News: करंट से मृत ग्रामीणों का कराया अंतिम संस्कार #LastRitesOfVillagersWhoDiedDueToElectricShockWereConducted #SubahSamachar