Late Pregnancy Risks: मां बनने की सही उम्र क्या? 35 के बाद गर्भधारण में आती हैं क्या समस्याएं

Late Pregnancy Risks:मां बनना हर स्त्री के जीवन का सबसे खास मौका होता है। ये एक परिवर्तनकारी अनुभव होता है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर की जैविक घड़ी धीरे काम करने लगती है।आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में करियर, स्थिरता और व्यक्तिगत लक्ष्यों के कारण कई महिलाएं देर से मातृत्व की ओर बढ़ रही हैं। भारतीय परिवारों में मातृत्व में हो रही देरी पर परिवार की चिंता स्पष्ट दिखने लगती है। अधिकतक परिवारों में शादी के बाद से ही बच्चे के लिए दबाव बनाया जाने लगता है और देरी न करने की हिदायत दी जाती है। अक्सर कहते सुना होगा कि उम्र निकल जाएगी, या ज्यादा उम्र में बच्चे करने में समस्या होगी लेकिन सवाल यही है कि क्या मां बनमे की कोई सही उम्र होती है खासकर 35 के बाद क्या गर्भधारण वाकई कठिन हो जाता है दरअसल, मां बनने की सही उम्र स्वास्थ्य पर निर्भर करती हैं। 35 की उम्र में गर्भधारण करना शरीर का एक संकेत है कि अब ध्यान और जिम्मेदारी से ज्यादा चाहिए। साथ ही जिस तरह की लाइफस्टाइल लोगों की हो रही है, सेहत के लिहाज से महिलाओं को अधिक पोषण और देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते है कि स्वास्थ्य दृष्टि से मां बनने की सही उम्र क्या है और अगर आप 35 के बाद या देर से बच्चा चाहती हैं तो ये कितना संभव है व क्या सावधानी बरतने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Late Pregnancy Risks: मां बनने की सही उम्र क्या? 35 के बाद गर्भधारण में आती हैं क्या समस्याएं #HealthFitness #National #Pregnancy #Health #LatePregnancy #SubahSamachar