Delhi : कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों ने एसएचओ को पीटा, आरोपी और उसके साथी पर केस दर्ज

कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में बीते सोमवार दिल्ली पुलिस के एसएचओ की पिटाई का मामला सामने आया है। एसएचओ की तरफ से आरोपी वकील शाहरुख सैफी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि एसएचओ के साथ कुछ माह पहले अधिवक्ताओं के साथ कमला मार्केट थान में विवाद हुआ था। जिस पर एसएचओ ने वकील को थप्पड़ मार दिया था। सोमवार को भी वकील और एसएचओ के आमने सामने आने पर विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। एफआईआर के मुताबिक, 54 वर्षीय पीड़ित इंस्पेक्टर सीएल मीणा कमला मार्केट थाने में तैनात हैं। सोमवार सुबह वह साल 2014 में शकरपुर थाने में दर्ज हुए धोखाधड़ी के एक मामले में सुनवाई पर आए थे। कोर्ट नंबर 32 में सुनवाई के बाद वह करीब 11:30 बजे वापस लौट रहे थे। आरोप है कि वह अभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें आरोपी वकील और उसके साथियों ने घेर लिया। इसके बाद सभी ने उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित के दोनों मोबाइल भी वहां गिर गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों ने एसएचओ को पीटा, आरोपी और उसके साथी पर केस दर्ज #CityStates #DelhiNcr #Delhi #KarkardoomaCourt #SubahSamachar