DL: एक और मौका, 6 अक्तूबर को अमर उजाला कार्यालय पर छात्राएं-महिलाएं बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस
छात्राओं और महिलाओं के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का एक बार फिर शानदार अवसर अमर उजालाउपलब्ध करा रहाहै। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है और अभी तक लर्निंग लाइसेंस नहीं बना है तो आप 6 अक्तूबर को अलीगढ़ के तालानगरी स्थित अमर उजाला कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करा सकती हैं। यहां सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर लगेगा। इसके लिए आवेदक को मूल आधार कार्ड के साथ ही उसकी छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाना अनिवार्य हैं। इसके अलावा आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर पंजीकृत है, उसे भी ओटीपी नंबर पाने के लिए साथ में लाना होगा। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सरकारी फीस 350 रुपये है और इस फीस को मौके पर ही आवेदक को जमा करना होगा। शिविर में केवल छात्राओं व महिलाओं के ही लर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। यह है आवेदन करने की प्रक्रिया आरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है। स्थायी लाइसेंस के लिए लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने के बाद और छह महीने की अवधि पूरी होने से पहले ही आवेदन करना होता है। इस दौरान आवेदक को आरटीओ कार्यालय में आकर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ही डीएल जारी होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:42 IST
DL: एक और मौका, 6 अक्तूबर को अमर उजाला कार्यालय पर छात्राएं-महिलाएं बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस #CityStates #Aligarh #LearningLicense #DrivingLicence #AmarUjalaOfficeAligarh #TalaNagriAligarh #GirlStudent #WomenLicence #AligarhNews #RtoAligarh #SubahSamachar