Bhadohi: ड्यूटी पर आ रहे लेखपाल की रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में कोहराम
भदोही जिले के औराई तहसील में कार्यरत लेखपाल कमलेश कश्यप (57) की मंगलवार को वाराणसी से आते समय रेलवे फाटक के पास हृदय गति रूकने से मौत हो गई। लेखपाल के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। औराई तहसील के कार्यरत लेखपाल कमलेश कश्यप मूल रूप से कटका मीरजापुर निवासी थे। बनारस में इन्होंने मकान बनवाया था। जहां ये परिवार के रहते थे। हर रोज वे बनारस से ही ड्यूटी पर आते थे। रोज की तरह मंगलवार को भी वे सहयोगी लेखपाल जयबीर और रंजन के साथ ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी बीच बनारस रेलवे के स्टेेशन के पास ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे अचेत हो गए। आनन-फानन में सहयोगियों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ केन्द्र पर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया। लेखपाल के मौत की सूचना पर औराई तहसील में राजस्व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 15:49 IST
Bhadohi: ड्यूटी पर आ रहे लेखपाल की रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में कोहराम #CityStates #Bhadohi #UttarPradesh #BhadohiUttarPradeshNews #BhadohiNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar