Faridabad : छह घंटे तक तेंदुए की दहशत में रहे 70 हजार लोग, बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

सेक्टर-55 स्थित राजीव कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे तेंदुआ दिखाई देने की खबर से दहशत फैल गई। करीब 70 हजार की आबादी वाली कॉलोनी में छह घंटे तक तेंदुआ रहा। शुक्रवार देर रात कॉलोनी में भैंसों के लिए बने एक मकान में तेंदुआ बैठा था। शनिवार सुबह मकान मालिक को इसकी जानकारी हुई। तेंदुए को पड़कने के लिए वन्य एवं जीव प्राणी विभाग और पुलिस के पसीने छूट गए। काफी मशक्कत के बाद दूसरे मकान से तेंदुए को काबू किया गया। मूल रूप से पलवल को औरंगाबाद निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि वह आर्मी के पैरा रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हैं। करीब 20 साल से राजीव कॉलोनी परिवार के साथ रह रहे हैं। मकान के पास ही उन्होंने एक प्लॉट में मवेशी पाल रखी हैं। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे वह भूसे के कमरे में गए तो उन्होंने बड़े आकार का कुत्ते जैसा जीव अंदर बैठा है। उन्होंने मोबाइल में उसका फोटो खींचकर बेटे और आसपास के लोगों को दिखाया। फोटो में केवल पूंछ और कमर का हिस्सा नजर आने से तेंदुए को पहचानने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद कुछ युवकों ने टीन से ऊपर से वीडियो बनाया तो तेंदुए की पहचान की। लगातार घट रहे जंगल के कारण जंगली जानवर आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिकारी राजेश चहल ने बताया पिछले कुछ सालों में अरावली में तेंदुओं की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है। साल 2017 में हुई गणना में अरावली के जंगलों में तेंदुओं की संख्या 33 थी। साल 2022 में हुए सर्वे की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि संख्या 50 से ज्यादा हो चुकी है। पहले भी आ चुके हैं : इससे पहले 15 नवंबर 2019 को गांव सरूरपुर में स्थित एक बंद कारखाने में तेंदुआ घुस आया था। साल 2011 में इसी इलाके के गांव नंगला गुजरान में घुसे एक तेंदुए ने महिला समेत कई लोगों को घायल कर दिया था। मेरठ में काली नदी के पास निकला तेंदुआ, हापुड़ जिले में भी अलर्ट मेरठ में जागृति विहार और आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से लोग दहशत में हैं। मेरठ से होकर हापुड़ जिले में प्रवेश कर रही काली नदी के किनारे तेंदुआ हापुड़ जिले के गांवों में न पहुंच गया हो, इसके लिए हापुड़ वन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। शनिवार को वन विभाग की टीम ने हापुड़ जिले के गांवों में गश्त कर तेंदुए के पदचिन्ह तलाश किए। इस दौरान ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 04:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad : छह घंटे तक तेंदुए की दहशत में रहे 70 हजार लोग, बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #Leopard #SubahSamachar