Leopard In Prayagraj : रातभर एचआरआई परिसर में तेंदुए ने मचाया उधम, वन विभाग का पिंजड़ा रह गया खाली
झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग वार्ड इलाके में स्थित हरिश्चंद्र शोध संस्थान में तीन दिन से घुसा तेंदुआ अब तक वन विभाग की पकड़ में नहीं आ सका है। तेंदुए को दबोचने के लिए रविवार को परिसर के भीतर वॉच टावर एक और नौ पर लगाए गए पिंजड़े सोमवार को खाली दिखे। इस बीच पता चला है कि रविवार की देर रात को हरिश्चंद्र शोध संस्थान परिसर के भीतर घने जंगल में घुसा तेंदुआ एक बार फिर बाहर निकला और जगह-जगह चहल कदमी कर उधम मचाया। इससे वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में खलबली मची रही। आनन फानन में परिसर के भीतर मौजूद वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों तक यह जानकारी दी गई कि वह सभी अपने-अपने कमरों के भीतर रहें। बाहर निकालने की कोशिश न करें।वन विभाग की टीम ने सोमवार एक बार फिर तेंदुए को दबोचने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जंगल के भीतर कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। वन विभाग के अफसर की माने तो अब तक परिसर के भीतर घुसा तेंदुआ उन्हें नजर नहीं आया है। परिसर के भीतर तैनात सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक ही उन्हें जानकारी मिल पा रही है कि भीतर तेंदुआ घुसा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:40 IST
Leopard In Prayagraj : रातभर एचआरआई परिसर में तेंदुए ने मचाया उधम, वन विभाग का पिंजड़ा रह गया खाली #CityStates #Prayagraj #HriPrayagraj #HarishChandraResearchInstitute #Leopard #SubahSamachar