Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग

ग्रेटर नोएडा की अजनारा ली गार्डन सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मंगलवार को फिर तेंदुआ दिखाई दिया है। सोसाइटी प्रबंधन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची गौतमबुद्ध नगर के साथ मेरठ वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ तलाशी अभियान खबर लिखे जाने तक जारी रहा। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ देखने के बाद सोसाइटी में हलचल मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान टीम बेसमेंट में पहुंची तो तेंदुआ की तरह दिखने वाला जानवर भाग निकला। जंगली जानवर होने की पुष्टि होने पर वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उसके बाद मेरठ से तेंदुआ पकड़ने वाली स्पेशल टीम को बुलाया गया। रात आठ बजे के करीब मेरठ से टीम सोसायटी में पहुंची। शाम पांच बजे से शुरू तलाशी अभियान देर रात तक चलाता रहा। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम का प्रयास जारी था। वन विभाग के अफसरो का कहना है कि जानवर फिशिंग कैट की तरह दिख रहा है। तेंदुआ होने की आशंका कम है। सोसायटी में लोगों को किया गया अलर्ट तेंदुआ देखे जाने के बाद सोसाइटी प्रबंधन ने व्हाट्सएप ग्रुप पर चेतावनी का संदेश जारी कर दिया। निवासियों को तेंदुआ देखे जाने की सूचना दी और पकड़ने जाने तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। संदेश आने के बाद सोसाइटी के निवासियों में फिर खलबली मच गई। दहशत के कारण निवासी घरों से बहार नहीं निकले। वन विभाग के अफसरों पर झपटा तेंदुआ वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही थी। बेसमेंट में जाने के बाद टीम को देखकर तेंदुआ भाग निकला। रास्ते पर वन विभाग के अफसर खड़े थे जो किसी तरह अपने आप को बचा सके। तेंदुआ भागकर दूसरी बिल्डिंग में घुस गया। तेंदुए से बचने के बाद वन विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #AjnaraLeGardenSociety #LeopardInAjnaraLeGardenSociety #SubahSamachar