Jaipur News: दुर्गापुरा में फिर दिखा लेपर्ड, लाल बहादुर कॉलोनी में रातभर सर्च ऑपरेशन; दहशत में लोग
राजधानी जयपुर में रिहायशी इलाकों में तेंदुए की बढ़ती आवाजाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर कॉलोनी का है, जहां शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक लेपर्ड घूमता हुआ देखा गया। कॉलोनी के कई निवासियों ने रात में घरों के बाहर अजीब सी आवाजें सुनीं। शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें साफ दिखाई दिया कि लेपर्ड गलियों में घूम रहा है। तस्वीरें सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि सुबह तक लेपर्ड का कोई पता नहीं चल पाया। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि लेपर्ड मूवमेंट एरिया गोपालपुरा ओवरब्रिज से जुड़ी फैक्टरियों के आसपास तक फैला हुआ है। इसी वजह से गोपालपुरा ओवरब्रिज के पास स्थित एक फैक्टरीपरिसर में पिंजरा लगाया गया है। बताया गया है कि इस स्थान पर पहले भी तेंदुए की गतिविधियां रिकॉर्ड की गई हैं। कुछ महीने पहले भी इसी इलाके से एक लेपर्ड पकड़ा गया था, जिसे बाद में सुरक्षित रूप से फॉरेस्ट एरिया में छोड़ दिया गया था। अब उसी क्षेत्र में पुनः लेपर्ड देखे जाने से वन विभाग फिर सतर्क हो गया है। विभाग ने लोगों को सचेत रहने और देर रात घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:आखिर कौन है CM भजनलाल का सलाहकार, गहलोत का तंज; अहंकार और बुराई का साथ देने की बात पर क्या कहा विशेषज्ञों के अनुसार, जयपुर के दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा और जवाहर सर्कल क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से लेपर्ड की मौजूदगी के कई मामले सामने आए हैं। उनका मानना है कि शहरीकरण के कारण हरे-भरे क्षेत्रों में तेजी से कंस्ट्रक्शन हो रहा है, जिससे लेपर्ड का नैचुरल हैबिटैट घट रहा है। शिकार की कमी और सुरक्षित जगह तलाशने के कारण ये जंगली जानवर अब इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग इस स्थिति से चिंतित हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने भी निगरानी बढ़ाने और आवारा घूम रहे लेपर्ड को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की तैयारी तेज कर दी है। यह भी पढ़ें-अंता उपचुनाव में सियासी उबाल:रुपये बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस, होटल से बाहर निकाला; डोटासरा क्यों भड़के
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:14 IST
Jaipur News: दुर्गापुरा में फिर दिखा लेपर्ड, लाल बहादुर कॉलोनी में रातभर सर्च ऑपरेशन; दहशत में लोग #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Leopard #Wildlife #Durgapura #ForestDept #AnimalMovement #SubahSamachar
