गुलदार की दहशत: लैंसडौन में शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग

लैंसडौन। छावनी नगर में रविवार शाम और सोमवार को दिन में कई जगहों पर गुलदार देखा गया। गुलदार के सक्रिय होने से लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने शाम के समय घरों से निकलना बंद कर दिया है। रविवार की शाम और सोमवार को दिन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसएसबी बंगला, दूरसंचार कार्यालय, राठी व्यू पॉइंट के निकट अलग-अलग समय पर गुलदार देखा गया। गुलदार की सक्रियता बढ़ने से लोगों में दहशत बनी हुई है। डर के कारण लोगों ने देर शाम को घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। लैंसडौन के रेंजर राकेश चंद्र ने लोगों से अपील कि की वे देर सांय इन संवेदनशील व एकांतिक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से अकेले आवाजाही करने से बचें। रात के समय घर के बाहर की लाइट जलाए रखें। आवाजाही करते वक्त हाथ में लाठी डंडा लेकर रखें और समूह में आवाजाही करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुलदार की दहशत: लैंसडौन में शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग #LeopardTerror:PeopleInLansdowneAreConfinedToTheirHomesAsSoonAsEveningFalls. #SubahSamachar