Kullu News: लाहौल और अटल टनल में हल्की बर्फबारी

लाहौल-स्पीति में 199 संपर्क सडकें बहाल, मौसम खुलते ही बसों की आवाजाही होगी शुरूयात्रियों को सलाह, वाहन चलाते समय सावधानी बरतेंसंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग/सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। लाहौल घाटी के साथ अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल समेत पीर पंजाल की चोटियों में मंगलवार को दूसरे दिन हल्की बर्फबारी होने से मौसम कूल-कूल हो गया है। ताजा बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन और लाहौल-स्पीति पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं। प्रशासन ने पर्यटकों के साथ स्थानीय यात्रियों को सलाह दी है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। इधर, बर्फबारी से बंद पड़े संपर्क मार्गों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी से बंद हुए 290 में से 199 संपर्क सड़कों को बहाल कर दिया है। 99 संपर्क सड़कें अभी भी बंद है। एचआरटीसी केलांग डिपो ने मंगलवार को आठवें दिन भी बस सेवा को शुरू नहीं किया। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर सड़क किनारे बर्फ की दीवारें खड़ी होने से पासिंग के लिए बडे़ वाहनों को दिक्कत पेश आ सकती है। लिहाजा, अभी बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक वाहनों को धीरे चलाने की हिदायत दी है। कहा कि हाईवे में सुबह और शाम पानी जमने से ब्लैक आइसिंग हो रही है। सफर के दौरान वाहन आपस में उचित दूरी बनाकर चलें। पुलिस ने एडवाजरी में कहा है कि बेहतर दृश्यता के लिए फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें। खराब मौसम के बीच अनावश्यक यात्रा करने से बचें। एसपी मंयक चौधरी ने कहा कि पर्यटक और स्थानीय लोग अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम संबंधी जानकारी एवं मौसम अनुकूल होने की पूरी जानकारी प्राप्त करें। एचआरटीसी केलांग बस अड्डा प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के आसपास रोजाना बर्फबारी हो रही है। जिस कारण वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि मौसम और सड़क मार्ग दुरूस्त होते ही बसों की आवाजाही फिर शुरू की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 11, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लाहौल और अटल टनल में हल्की बर्फबारी #LightSnowfallInLahaulAndAtalTunnel #SubahSamachar