Faridabad News: हाइवे पर फर्जी अधिकारी बनकर जांच के बहाने लूट लिए डेढ़ लाख

हाईवे पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर नकली चेकिंग के बहाने लूट की वारदातबामनीखेड़ा फ्लाईओवर पर बाइक सवार ने पिकअप चालक से डेढ़ लाख रुपये छीनेपलवल। नेशनल हाईवे-19 पर देर रात एक बाइक सवार ने नकली जांच अधिकारी का बहाना बनाकर पिकअप चालक से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, आगरा के कछपुरा निवासी मौहर सिंह अपने साथी बिल्लो के साथ बल्लभगढ़ मंडी से मौसमी बेचकर लौट रहे थे। उन्होंने मंडी में सुनील से 20 हजार रुपये, पलवल मंडी में हैप्पी गांधी से 78 हजार 700 रुपये और लवली से 50 हजार रुपये राशि एकत्र की थी। यह राशि लेकर वे अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान बामनीखेड़ा फ्लाईओवर पर एक बाइक सवार ने पिकअप को रोकने का इशारा किया। पहले तो ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, लेकिन आरोपी ने आगे जाकर बाइक पिकअप के सामने अड़ा दी। खुद को गांजा जांचने वाला बताकर उसने तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान आरोपी ने चालक और उसके साथी की जेब से कुल 1,48,700 रुपये निकाल लिए और धमकाकर पलवल की तरफ भाग गया। घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत मालिक को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और देर रात चलने वाले वाहन चालकों के लिए यह गंभीर खतरा है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Loot on hiighway



Faridabad News: हाइवे पर फर्जी अधिकारी बनकर जांच के बहाने लूट लिए डेढ़ लाख #LootOnHiighway #SubahSamachar