Raebareli News: तमंचे के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गेटमैन से 15 हजार रुपये लूटे
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रेलवे गेटमैन से 15 हजार रुपये लूूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अमेठी जिले के मोहनगंज निवासी वीरेंद्र कुमार रेलवे में गेटमैन है। उसकी तैनाती अमेठी जिले में ही है। मंगलवार रात करीब सात बजे वीरेंद्र बाइक से भदोखर के जगदीशपुर गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। तभी भुएमऊ गांव पुल के पास पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि गेटमैन कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और 15 हजार रुपये छीन लिए। थानेदार यशकांत सिंह ने बताया कि गेटमैन की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लूट की वारदात का पर्दाफाश होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: तमंचे के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गेटमैन से 15 हजार रुपये लूटे #Looted #SubahSamachar