Noida News: स्क्रैप कारोबारी के कर्मी को पिस्टल दिखाकर छह लाख लूटे

सीलमपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने दी वारदात अंजामअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। स्क्रैप कारोबारी के कर्मचारी से शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने छह लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित शाहरुख (28) कांति नगर से माल का भुगतान लेकर सोनिया विहार स्थित दफ्तर लौट रहा था। शुरुआत में शास्त्री पार्क थाने में मामला पहुंचा, लेकिन क्षेत्र सीलमपुर थाने का पता चलने के बाद मामले को ट्रांसफर कर कर दिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने वारदात में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका जताई है।कारोबारी इरशाद मलिक (32) परिवार के साथ शाहीन बाग इलाके में रहते हैं। उनका सोनिया विहार इलाके में लोहे के स्क्रैप का कारोबार है। सोनिया विहार पांचवें पुश्ते पर उन्होंने ऑफिस बनाया हुआ है। करीब ढाई साल से इरशाद के पास बाबू नगर, मुस्तफाबाद निवासी शाहरुख काम कर रहा है। इरशाद के बड़े भाई इमरान ने बताया कि अक्सर इरशाद माल की पेमेंट लेने के लिए शाहरुख को भेज देते हैं। शनिवार को भी इरशाद ने शाहरुख को कांति नगर, पुराने सीलमपुर भेजा था। शाहरुख ने वहां से करीब छह लाख रुपये लिए और बाइक से सोनिया विहार के लिए निकला। जैसे ही वह शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर रुपयों का बैग लूट लिया। पुलिस शाहरुख के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्क्रैप कारोबारी के कर्मी को पिस्टल दिखाकर छह लाख लूटे #LootedSixLakhsByShowingPistolToScrapDealer'sWorker #SubahSamachar