दोस्त की पत्नी पर आया दिल: शराब पिलाकर युवक की हत्या की कोशिश, बेहोश हाल में भेजा अस्पताल; ऐसे खुली पोल
Ballia News: गला दबाकर हत्या के प्रयास के मामले में उभांव पुलिस ने शुक्रवार को बलवंत राजभर निवासी शाह कुंडैल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोस्त की पत्नी से वह प्यार करता है। इसी चक्कर में उसने मित्र को पहले शराब पिलाई फिर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस की जांच में आरोपी और घायल की पत्नी के बीच फोन पर हुई बात की रिकॉर्डिंग मिली है। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि अमित राजभर विगत 28 सितंबर को गांव के पास खेत में बेहोशी की हालत में मिले थे। गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया था। मामले में जांच के बाद खुलासा हुआ कि राजमिस्त्री अमित राजभर की पत्नी के साथ बलवंत लंबे समय से बात करता था। घटना के दिन उसने पहले अमित राजभर को बुलाकर जमकर शराब पिलाई और फिर उसका गला दबा दिया। इससे अमित राजभर बेहोश हो गए। संयोग अच्छा रहा कि अगली सुबह अमित को ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में सीयर सीएचसी अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद जान बच गई। निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर एसआई सुधीर चौहान एवं उनकी टीम ने हाहा नाले के पास से आरोपी बलवंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक गमछा भी बरामद किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:39 IST
दोस्त की पत्नी पर आया दिल: शराब पिलाकर युवक की हत्या की कोशिश, बेहोश हाल में भेजा अस्पताल; ऐसे खुली पोल #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar