Bihar News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ प्यार, ग्रामीणों ने पकड़ा तो करवाई शादी

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने गांव में अनोखा मोड़ ले लिया। जिले के सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर विश्वनाथ गांव में इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध का अंत शादी में हुआ। दरअसल, प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर दोनों की शादी करा दी। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी कन्हाई राय के पुत्र मोनू कुमार (23) और उसी गांव की सोनी कुमारी (19) की मुलाकात करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम संबंध पनपा। कुछ दिन पहले युवक कोलकाता से लौटा और प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जैतपुर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों बालिग होने और परिवार की रजामंदी मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उनकी शादी कराई। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी युवक मोनू कुमार ने शादी के बाद कहा कि वह और सोनी कुमारी पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। अंतरजातीय विवाह होने के कारण थोड़ी कठिनाइयां आ रही थीं, लेकिन ग्रामीणों की पहल से उनकी शादी संभव हो पाई। अब वह पत्नी को अच्छे से रखने का वादा करता है। गांव में इस घटना को लोग "इंस्टाग्राम वाली शादी" नाम दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ प्यार, ग्रामीणों ने पकड़ा तो करवाई शादी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar