Lucknow News: अल्लाह के रसूल से मोहब्बत कामयाबी का जरिया
लखनऊ। मौलाना शाह मोहम्मद निजामी ने कहा कि अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्ल. से मोहब्बत ईमान की बुनियाद है। यह दुनिया और आखेरत में कामयाबी का जरिया है। वह बुधवार को दरगाह शाहमीना शाह में आयोजित जश्ने मीलादुन्नबी में खिताब कर रहे थे। मीनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के जलसे का आगाज मौलाना मोहम्मद इस्लाम कादरी ने किया। अध्यक्षता दरगाह के सज्जादानशीन शेख राशिद अली मीनाई ने और संचालन कारी मोहम्मद इस्माइल ने किया। मौलाना यूसुफ जमाल अहमदी, असरार रजा, सरताज अहमद और दारुल उलूम शाहमीना के छात्रों ने नाअत का नजराना पेश किया। ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से जामिया बहरुल उलूम फिरंगीमहल में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी में मौलाना अब्दुल कुद्दूस ने तालीम हासिल करने पर जोर दिया। जमीअतुल हुफ्फाज कमेटी की ओर से अकबरी गेट स्थित एक मीनारा मस्जिद में हुए जलसे में मो. सिददीक ने कहा, अपने कामों में इस्लाम की शिक्षाओं को शामिल कर अल्लाह की रहमत हासिल की जा सकती है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से ऐशबाग ईदगाह स्थित दारुल उलूम फरंगी महल में जलसे को मौलाना सुफियान निजामी ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्ल. की सीरत इंसानी जीवन के लिए मार्गदर्शन है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
Lucknow News: अल्लाह के रसूल से मोहब्बत कामयाबी का जरिया #LucknowNews #SubahSamachar