लखनऊ: 12 हजार उपभोक्ताओं को रविवार को चार घंटे नहीं मिलेगी बिजली, चारबाग सहित ये इलाके शामिल

जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े चारबाग सहित बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। रेजीडेंसी खंड के एक्सईएन एसके वर्मा ने बताया कि इस दौरान उपकेंद्र के यार्ड में गिरने वाली तार बंधी पतंगों को रोकने के लिए जाल बिछाया जाएगा। इससे गुरु गोविंद सिंह मार्ग, लाटूश रोड, नाका, गणेशगंज, गुरुद्वारा रोड, चारबाग, एपी सेन रोड, पानदरीबा, रिसालदार पार्क, मकबूलगंज, लालकुआं, छितवापुर पजावा, मवैया सहित आसपास के 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। यहां भी रहेगा बिजली संकट रविवार को भी उन इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी, जिनमें सुधार कार्यों के कारण शनिवार को बिजली बंद की गई थी। इनमें अवध अपार्टमेंट एवं सृजन विहार कॉलोनी विपिनखंड, बड़ी जुगौली, विश्वासखंड, गोमतीनगर खंड के हिस्से शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: 12 हजार उपभोक्ताओं को रविवार को चार घंटे नहीं मिलेगी बिजली, चारबाग सहित ये इलाके शामिल #CityStates #Lucknow #Electricity #PowerCutInLucknow #SubahSamachar