UP News: दिवाली के बाद खराब हुई राजधानी की आबो-हवा, विशेषज्ञों की सलाह- मास्क पहनकर ही घर से निकलें

रोशनी के पर्व दिवाली के बाद राजधानी लखनऊ की हवा पर प्रदूषण का साया छा गया है। सोमवार की रात आतिशबाजी के बाद शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई। मंगलवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 246 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज जोन में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सांस संबंधी दिक्कतों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदूषण का मुख्य कारण पटाखों का धुआं, वाहनों का उत्सर्जन और मौसम में ठंड के कारण धुंध का जमाव है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचने, बुजुर्गों को बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: दिवाली के बाद खराब हुई राजधानी की आबो-हवा, विशेषज्ञों की सलाह- मास्क पहनकर ही घर से निकलें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar