Lucknow : चार से पांच गुना महंगी हुईं दिल्ली-मुंबई की उड़ानें, 19 हजार में बिका लखनऊ से मुंबई का हवाई टिकट
दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्री विमानों से सफर कर रहे हैं। रविवार को लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 19274 रुपये में बिका। उड़ानें चार से पांच गुनी तक महंगी हो गई हैं। होली मनाने के बाद यात्रियों की वापसी शनिवार से शुरू हो गई है। ट्रेनों में जहां रविवार को लंबी वेटिंग है। वहीं, विमानों का किराया काफी महंगा है। होली के बाद 16, 17 व 18 मार्च को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो का किराया 9568 रुपये, 6668 रुपये व 5668 रुपये पहुंच गया है। एयर इंडिया के विमानों का किराया उपरोक्त तारीखों पर क्रमशः 18018 रुपये, 14343 रुपये व 12233 रुपये पहुंच गया है। आम दिनों में लखनऊ से दिल्ली का टिकट तीन से चार हजार रुपये तक मिल जाता है। लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो का किराया 16, 17 व 18 मार्च को क्रमशः 16490 रुपये, 12119 रुपये व 10907 रुपये पहुंच गया है। एयर इंडिया का किराया 14727 रुपये, 10001 रुपये, 7194 रुपये पहुंच गया है। अकासा एयरलाइंस का किराया 19274 रुपये, 12851 रुपये, 9361 रुपये पहुंच गया है। आम दिनों में मुंबई का टिकट पांच हजार रुपये तक मिल जाता है। होली पर यह चार गुना तक महंगा हो गया है। मुंबई की रेगुलर ट्रेनें भी फुल दिल्ली की ही तरह लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी लंबी वेटिंग से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 15, 16 व 17 मार्च को क्रमशः 42, 77, 74 एवं थर्ड एसी में 22, 61, 41 वेटिंग है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 108, 109, 108 व थर्ड एसी में 57, 59, 39 वेटिंग है। अवध एकसप्रेस में किसी भी श्रेणी में सीटें खाली नहीं हैं। 325 अतिरिक्त बसों ने दी राहत रोडवेज प्रशासन की ओर से होली बाद लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए 325 बसें अतिरिक्त रूप से लगाई गईं, जिनसे यात्रियों को थोड़ी राहत हो गई। एक हफ्ते तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। हालांकि, चारों बस अड्डों पर लखनऊ से पूर्वांचल व अन्य रूटों पर जाने वाले यात्रियों की खासी संख्या रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 23:04 IST
Lucknow : चार से पांच गुना महंगी हुईं दिल्ली-मुंबई की उड़ानें, 19 हजार में बिका लखनऊ से मुंबई का हवाई टिकट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FlightFromLucknow #LucknowDelhiFlight #TrainTicketsOnHoli #TatkalTicketsOnHoli #TrainTravelOnHoli #SubahSamachar