लखनऊ: नशे में धुत होकर हुड़दंगियों ने किया बवाल, 76 पर दर्ज हुईं एफआईआर; चले पत्थर, टूटीं कार की खिड़कियां
राजधानी के कई इलाकों में नशे में धुत हुड़दंगियों ने लोगों से मारपीट की। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थानों की पुलिस ने 76 पर केस दर्ज किया है। मारपीट के मामले पारा, कृष्णानगर सेक्टर डी, ठाकुरगंज, मलिहाबाद, महिंगवा व नगराम के हैं। पारा के बुद्धेश्वर में शुक्रवार दोपहर को होली में नशे में धुत होकर डांस कर रहे शानू व उसके 20 साथियों ने पाल कॉलोनी निवासी वायु सैन्यकर्मी साकेत श्रीवास्तव व उनके परिजनों को पीट दिया। साकेत के मुताबिक वह अपनी कार गली में स्थित घर के अंदर ले जा रहे थे। आरोप है कि शराब के नशे में डांस कर रहे शानू उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उसने अपने 20 साथियों के साथ पत्थर से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया और उनको पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव में आए उनके माता-पिता को भी पीटा। पारा पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कृष्णानगर सेक्टर डी निवासी कृपाशंकर के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे वह पत्नी, बेटे और चालक अंशु के साथ कार से गांव जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर गली में दीपू, सोनू, राकेश व 20 अज्ञात लोग नशे में हुड़दंग कर रहे थे। आरोप है कि दीपू और सोनू ने बेवजह कार रुकवा ली। गाली-गलौज करते हुए अंशु को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव पर कृपाशंकर व परिवार को भी पीटा और कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने 23 लोगों पर केस दर्ज किया। उधर, ठाकुरगंज के निवाजगंज निवासी प्राइवेट कर्मचारी सागर सिंह के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे छोटा भाई ऋषभ घर के बाहर खड़ा था। पड़ोसी अन्नु और उसका बेटा तुषार ऋषभ को जबरन रंग लगाने के लिए अपने साथ ले जाने लगे। विरोध पर सागर, ऋषभ, ताई के बेटे रोहित सिंह पर ईंट से हमला कर दिया। ऋषभ का हाथ टूट गया, जबकि उनके भाई भी घायल हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया है। मलिहाबाद में होली पर दोपहर दो बजे कल्लू खेड़ा गांव निवासी वेद प्रकाश व पिंटू को संजय, संदीप व राजू ने लात-घूंसों और डंडों से पीट दिया। वेद प्रकाश के जीजा मलिहाबाद के हरिहरपुर निवासी सुशील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिंगवा के डींगुरपुर गांव में शुक्रवार शाम होली पर बज रहे गानों के लिए दो पक्ष भिड़ गए। छोटेलाल यादव के घर पर एक पक्ष से राजू, मनोज, पुत्तन, शमशेर, अनुज, रामहरख, उदयभान, सोनू, सन्नू व रंजीत ने हमला कर दिया। हमले में छोटेलाल व उनके परिवार के संदीप, राम उदित, प्रकाश यादव, कोकिला व मंजू छोटेलाल घायल हो गए। दूसरे पक्ष से रंजीत, राजू व दो अन्य लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। नगराम के कुशभिटा गांव में होली पर बहन को लेने ससुराल पहुंचे युवक का जीजा व अन्य घरवालों से विवाद हो गया। आरोपियों ने युवक को पीट दिया। पीड़ित की बहन ने पति संतोष, देवर सूरज व राजा, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगराम के महुआ बाग में शुक्रवार को दोपहर में गांव निवासी रामफेर के घर के पास लगे सरकारी नल पर शराब के नशे में पड़ोसी जसवंत, करन और पप्पू पानी भरने पंहुचे। नशे में रामफेर का उनसे विवाद हो गया। दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। घटना में रामफेर, राजेश कुमार, राजेंद्र, संजय कुमार, सचिन व सुषमा और दूसरे पक्ष से जसवंत, पप्पू, श्रीकांति, चंदावती घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कब्जेदारी के विवाद में प्रापर्टी डीलर ने मजदूर को पीटा सुशांत गोल्फ सिटी के माडर मऊ कला निवासी श्याम सिंह ने गोसाईंगंज कस्बा निवासी प्रॉपर्टी डीलर संजय साहू व उसके पांच साथियों पर केस दर्ज कराया है। श्याम के मुताबिक जमालपुर कुर्मियान में उनका अर्धनिर्मित मकान है, जिस पर संजय कब्जा करना चाहता है। आरोप है कि बुधवार रात आठ बजे संजय व उसके पांच साथी मकान पर पहुंचे। दो लोग दीवार कूदकर अंदर आ आगे और दीवार तोड़ने व गेट गिराने लगे। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर मजदूर पितांबर ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 19:51 IST
लखनऊ: नशे में धुत होकर हुड़दंगियों ने किया बवाल, 76 पर दर्ज हुईं एफआईआर; चले पत्थर, टूटीं कार की खिड़कियां #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HoliInLucknow #HoliUproarInLucknow #HoliFunInLucknow #SubahSamachar