लखनऊ: घर के सामने पटाखे दागने से मना करने पर पड़ोसी ने अधिवक्ता के सिर में मारी गोली, इलाज जारी
ठाकुरगंज इलाके में घर के सामने पटाखे दागने का विरोध करने से नाराज पड़ोसी ने तमंचे से अधिवक्ता पर गोली चला दी। घायल अधिवक्ता का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। एकतानगर निवासी सुमेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में गाय पली है। रात करीब 10 बजे पड़ोसी अमर सिंह व उनका बेटा विकास सिंह उनके घर के सामने पटाखे दगा रहे थे। पटाखे के शोर से गाय भड़क गई और जंजीर तोड़ कर भागने लगी। सुमेंद्र के मुताबिक उन्होंने विकास को घर के पास पटाखे दागने से मना किया तो पिता- पुत्र गाली- गलौच करते हुए झगड़ा करने लगे। शोर सुन कर सुमेंद्र के भाई दीपेंद्र सिंह भी घर के बाहर आ गए और दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान अमर सिंह के कहने पर विकास ने दीपेंद्र पर तमंचे से फायर झोंक दी और दोनों धमकी देते हुए भाग निकले। सुमेंद्र ने बताया कि गोली दीपेंद्र के सिर के ऊपरी हिस्से को छू कर निकल गई। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सुमेंद्र ने थाने में विकास के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 07:50 IST
लखनऊ: घर के सामने पटाखे दागने से मना करने पर पड़ोसी ने अधिवक्ता के सिर में मारी गोली, इलाज जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FiringInLucknow #LawyerShot #ViolenceInLucknow #SubahSamachar