Lucknow : कार्यकारिणी में महापौर-नगर आयुक्त के बीच अधिकारों को लेकर ठनी, बिना किसी नतीजे के बैठक स्थगित

पुराने फैसलों पर अमल नहीं होने के आरोपों के साथ शुक्रवार को शुरू हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक महापौर और नगर आयुक्त के बीच अधिकारों को लेकर हुए टकराव के चलते बिना किसी नतीजे पर पहुंचे समाप्त हो गई। पिछले 20 साल साल में यह पहला मौका है जब कार्यकारिणी में इस तरह से महापौर और नगर निगम के अफसर दो खेमों में बंटे नजर आए। विवाद का यह हाल रहा कि नाराज महापौर दो बार बैठक छोड़कर जाने लगीं। हालांकि पार्षदों ने उनको समझाकर बैठाया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम अफसरों पर आरोप लगाया कि पिछली कार्यकारिणी में जो प्रस्ताव पास किए गए थे, उन पर प्रशासन ने अमल नहीं किया। कहा कि यह अफसरों की लापरवाही और मनमानी है। उन्होंने कहा कि जब पुराने फैसलों पर अमल ही नहीं हुआ तो नई प्रस्तावों पर क्या चर्चा की जाती। इस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब अगली बैठक 30 अक्तूबर को तब होगी। जिसमें अधिकारी पिछली कार्यकारिणी में पास हुए प्रस्तावों अमल की रिपोर्ट लेकर आएंगे। खेमेबाजी का असर बैठक के बाद महापौर की प्रेस वार्ता में दिखा। हर बार प्रेस को जानकारी देने के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त या अपर नगर आयुक्त मौजूद रहते थे मगर इस बार कोई अफसर नहीं रहा। नगर आयुक्त ने बताया यह हैं उनके अधिकार कार्यकारिणी बैठक में महापौर ने जोनल अफसरों का तबादला और अपर नगर आयुक्तों के बीच कार्यविभाजन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो निर्देश दिए थे उस पर अमल क्यों नहीं हुआ। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वह किस अधिकारी से क्या काम लें और किसको कहां पर तैनात करें। नगर निगम अधिनियम की धारा 117, 1112 और 119 में उनको यह अधिकार है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकारिणी को नीति बनाती है जो उस वह अमल करेंगे लेकिन बिना नीति बनाए वह अधिनियम के हिसाब से ही काम करेंगे। तो इस्तीफा दे देगी पूरी कार्यकारिणी पुरानी कार्यकारिणी में पास हुए प्रस्तावों पर अमल न होने से नाराज कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी गुप्ता व अन्य सदस्यों ने कहा कि यदि पास फैसलों पर अमल नहीं होना है तो पूरी कार्यकारिणी का कोई मतलब ही नहीं है। ऐसे में पूरी कार्यकारिणी अपना इस्तीफा दे देगी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि यदि पास प्रस्तावों पर अधिकारी काम नहीं करेंगे तो वह फिर कार्यकारिणी बैठक ही क्यों बुलाएंगी। महापौर बोलीं-जोनल प्रभारी की व्यवस्था समाप्त बैठक के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जोनल प्रभारी की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब जोनल स्तर पर काम के लिए जोनल प्रभारी जिम्मेदार होंगे। अभी तक अपर नगर आयुक्त जोनल प्रभारी हैं। इस बारे में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि अभी ऐसा कोई आदेश नहीं किया गया है। नगर आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे जलकल जीएम और मुख्य अभियंता महापौर सुषमा खर्कवाल ने पुराने शासनादेशों का हवाला देते हुए कहा कि जलकल विभाग के महाप्रबंधक अब अपर नगर आयुक्त की बजाए नगर आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे। अभी नगर आयुक्त के आदेश के तहत अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को जलकल महाप्रबंधक रिपोर्ट करते हैं। इसी तरह नगर निगम के मुख्य अभियंता सिविल भी अपर नगर आयुक्तों की बजाए नगर आयुक्त को रिपेार्ट करेंगे। अभी चार अपर नगर आयुक्तों को मुख्य अभियंता रिपोर्ट करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow : कार्यकारिणी में महापौर-नगर आयुक्त के बीच अधिकारों को लेकर ठनी, बिना किसी नतीजे के बैठक स्थगित #CityStates #Lucknow #UpNews #UttarPradesh #SubahSamachar