Lucknow News: एलडीए के खिलाफ आंदोलन करेंगे प्रबंध नगर के किसान, जाम करेंगे रोड
एलडीए के खिलाफ आंदोलन करेंगे प्रबंध नगर के किसान, जाम करेंगे रोड योजना के चक्कर में 2007 सात से फंसी है किसानों की जमीन माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। एलडीए की न तो प्रबंध नगर योजना आ रही है और न किसान जमीन को बेच पा रहे हैं। इससे परेशान उन किसानों ने किसान एकता संघर्ष समिति का गठन किया है जिनकी जमीनें योजना के कारण फंसी हैं। किसानों ने रविवार को बैठक भी की। जिसमें सात सितंबर को मुख्य सीतापुर रोड जाम करने का प्रस्ताव पास किया गया।किसान एकता सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा राम सेवक दास ने कहा कि प्रबंध नगर आवासीय योजना के लिए एलडीए ने 2007 में ग्राम घैला, अल्लूनगर डिगुरिया व ककौली की जमीन का अधिग्रहण किया था मगर अब तक योजना नहीं आई। किसानों ने मुआवजा भी नहीं लिया है। अधिग्रहण के कारण किसान किसी दूसरे को जमीन बेच भी नहीं पा रहे हैं। जिससे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि एलडीए उनकी जमीनों को मुक्त करे। किसान अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते हैं। इसको लेकर रविवार को इलाके में हनुमान चौराहा के पास किसानों की बैठक हुई। जिसमें एलडीए की मनमानी के खिलाफ सात सितंबर को मुख्य सीतापुर रोड जाम करने का प्रस्ताव पास किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:20 IST
Lucknow News: एलडीए के खिलाफ आंदोलन करेंगे प्रबंध नगर के किसान, जाम करेंगे रोड #LucknowNews #SubahSamachar