Ludhiana MC Election: लुधियाना नगर निगम के लिए मतदान जारी, शाम को आ जाएगा परिणाम

लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है।लुधियाना में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। मतदान के लिए 1296 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा शहर में 420 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दुगरी में हलका आत्मनगर के वार्ड नंबर 49 में आप उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सल ने विपक्षी उम्मीदवार पर उनकी गाड़ी को तोड़ने का आरोप लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana MC Election: लुधियाना नगर निगम के लिए मतदान जारी, शाम को आ जाएगा परिणाम #CityStates #Ludhiana #PunjabNagarNigam2024WinningCandidate #PunjabNagarNigamChunavNews #PunjabNagarNigam #SubahSamachar