Ludhiana: कर्रवाई करने के बदले पुलिसवालों ने मांगा हीटर, रेहड़ी वाले ने लगाया आरोप, हेल्पलाइन में दी शिकायत
पंजाब के लुधियाना में रेहड़ी पर सामान बेचने वाले ने थाना कोतवाली के मुंशी और मुलाजिम पर हीटर न देने पर कार्रवाई करने से मना करने का आरोप लगाया है। रेहड़ी लगाने वाले गगनदीप ने आरोप लगाया कि उसका बोर्ड चौड़ा बाजार में लगा था। किसी ने उसे फाड़ दिया तो वह शिकायत देने थाने चला गया। थाने में तैनात मुंशी मुकेश कुमार और मुलाजिम लवप्रीत सिंह ने कार्रवाई करने से साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि उन्हें हीटर लाकर दे। इसके बाद गगनदीप ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर की। थाना कोतवाली पुलिस के मुलाजिमों का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। गगनदीप गलत तरीके से कार्रवाई करवाना चाहता है। अधिकारी मामले की जांच करेंगे। शिकायतकर्ता गगनदीप खेड़ा ने बताया कि वह चौड़ा बाजार में रेहड़ी पर सामान बेचता है। जिस जगह वह सामान बेचता है, वह इलाका थाना कोतवाली के अधीन आता है। वहां का मुंशी मुकेश कुमार और मुलाजिम लवप्रीत सिंह लगातार उससे टोपी लेकर परेशान कर रहे थे और अब हीटर की मांग कर रहे थे। हीटर न देने पर उन्होंने फोन भी किया। कुछ दिन पहले उसने एक बोर्ड लगवाया था, जिसे कुछ लोगों ने फाड़ दिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस मुलाजिमों ने कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया। एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 19:52 IST
Ludhiana: कर्रवाई करने के बदले पुलिसवालों ने मांगा हीटर, रेहड़ी वाले ने लगाया आरोप, हेल्पलाइन में दी शिकायत #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #LudhianaPolice #AntiCorruptionHelpline #LudhianaNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #SubahSamachar