महाकुंभ: पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोग, किया अमृत स्नान, बोले- हरिद्वार भी जाएंगे; काशी का नहीं मिला वीजा

Mahakumbh 2025 : पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 68 लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी तो लगा ली लेकिन उनकी काशी में दर्शन-पूजन की मुराद अधूरी रह गई। कारण, पाकिस्तान से उनको यहां के लिए वीजा ही नहीं मिला। हालांकि, उनके महाकुंभ में स्नान करने पाकिस्तान के मुसलमान काफी खुश हैं। वहां के मुसलमानों ने उन्हें न सिर्फ बधाई दी है बल्कि ये भी कहा कि आपने तो महाकुंभ स्नान कर जैसे हज कर लिया। सिंधी समाज का ये दल 28 फरवरी को पाकिस्तान रवाना होगा। महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भी सिंधी समाज के 68 सिंधी आए थे। प्रयागराज में पांच से आठ फरवरी तक स्नान व पूजन-अर्चन किया। जत्थे में शामिल गोविंद राम माखीजा और रामदास ने बताया कि हमें काशी का वीजा नहीं मिला। केवल प्रयागराज, रायपुर और हरिद्वार का ही वीजा मिला है। कहा कि महाकुंभ सनातनियों का महापर्व है। इसे पाकिस्तान में भी श्रद्धा और भक्ति की नजर से देखा जा रहा है। दल अभी रायपुर स्थित शदानी दरबार के आश्रम में ठहरा है। यहां से 23 फरवरी ये सभी हरिद्वार जाएंगे। वहां गंगा स्नान, दर्शन-पूजन के बाद 28 फरवरी को पाकिस्तान लौट जाएंगे। गोविंदराम ने बताया कि सिंध में सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। वहां की सरकार भी सिंधी समाज को मदद करती है। अभी वहां महंगाई नियंत्रण में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाकुंभ: पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोग, किया अमृत स्नान, बोले- हरिद्वार भी जाएंगे; काशी का नहीं मिला वीजा #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #SindhiCommunityInIndia #Haridwar #SubahSamachar