झांसी में हादसा: ट्रक की टक्कर में महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालु की मौत, 200 मीटर घिसटा वाहन

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ थाना इलाके में झांसी-कानपुर हाईवे पर हुए हादसे में महाकुंभ से लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। महाराष्ट्र के धुले जनपद के निवासी माधव पाटिल अपने तीन साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में गए हुए थे। वहां से वे लोडर से वापस लौट रहे थे। लोडर माधव चला रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे पूंछ थाना इलाके में हाईवे पर अचानक माधव को झपकी आ गई, जिससे उनकी गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर ट्रक में फंसकर तकरीबन 200 मीटर तक घिसटता रहा। हादसे में माधव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गाड़ी में सवार अन्य यात्री घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी में हादसा: ट्रक की टक्कर में महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालु की मौत, 200 मीटर घिसटा वाहन #CityStates #Jhansi #UpPolice #Road #SubahSamachar