Updates: महाराष्ट्र में दो करोड़ छात्रों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड; नामजद नेता की मौत, शिवसेना UBT ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। 'राष्ट्र प्रथम' पहल के तहत राज्य के एक लाख से ज्यादा स्कूलों के दो करोड़ से अधिक छात्रों ने एक साथ देशभक्ति गीतों पर सामूहिक व्यायाम किया। यह आयोजन इतना बड़ा था कि इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने विश्व रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी है। इस कार्यक्रम में करीब सात लाख शिक्षक भी शामिल हुए। सभी स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद छात्रों ने एक साथ अनुशासित ढंग से व्यायाम मार्च किया। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 14 मिनट का एक विशेष प्रशिक्षण वीडियो सभी स्कूलों को भेजा था, ताकि बच्चे पहले से अभ्यास कर सकें। पिछले कई महीनों से इसकी तैयारी चल रही थी। स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने कहा कि इस पहल का मकसद छात्रों के मन में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड और सामाजिक संगठनों का भी पूरा सहयोग मिला। इसके अलावा, छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुए कार्यक्रम को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। मंत्री ने कहा कि अब हर शनिवार को सभी स्कूलों में देशभक्ति गीतों पर सामूहिक व्यायाम कराया जाएगा। इससे बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी गहरी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: महाराष्ट्र में दो करोड़ छात्रों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड; नामजद नेता की मौत, शिवसेना UBT ने उठाए सवाल #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraUpdatesOf27Jan #MaharashtraPolitics #Bjp #ShivsenaUbt #MumbaiNews #Thane #Crime #NewsInHindi #SubahSamachar