HBSE 10th Result: अंबाला की माही ने 10वीं में किया टॉप, बाेलीं- मोबाइल फोन नहीं था इसीलिए पाए सर्वोच्च अंक

हरियाणा बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें प्रदेश में चार बच्चे टाॅप प्रथम में आए। इनमें अंबाला के नारायणगढ़ स्थित नगला राजपूतान के न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा माही ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। माही ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। माही के पिता गुरजीत सिंह अमेरिका में प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता मानिका गृहणी हैं। माही ने बताया कि वह चिकित्सक बनाना चाहती हैं और इस लक्ष्य को पाने के लिए काफी मेहनत करने को भी तैयार हैै। अभी तक माही के पास अपना मोबाइल फोन नहीं है। इसी कारण से वह सोशल मीडिया से दूर रहीं। वह इस कारण से अपनी जीत का प्रमुख हिस्सा बताती हैं। शाम को साढ़े पांच बजे से रात्रि एक बजे तक की पढ़ाई माही ने बताया कि उन्होंने बिना की ट्यूशन के सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही माही ने बताया कि वह शाम को साढ़े पांच बजे पढ़ने बैठ जाती थी और रात्रि के एक बजे तक लगातार पढ़ती थी। इस दौरान बीच में आधे घंटे रात्रि भाेज के लिए समय निकालती थीं। जब परीक्षा पास आई तो शादी व अन्य कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली थी। माही अपनी सफलता के बारे में बताते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास था कि मैं अच्छे अंक लेकर आऊंगी, क्योंकि मैंने जीतोड़ मेहनत की है। इसी दौरान माही ने अपने पिता को फोन कर रिजल्ट के बारे में बताया तो वह भी खुश हो गए। कृषक परिवार से ताल्लुक रखती हैं माही माही के चाचा मनीष कुमार ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक हैं। वह भी माही को लगातार प्रेरित करते रहे। उन्होंने बातया कि हमारा कृषक परिवार है। हम सभी संयुक्त रूप से रहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HBSE 10th Result: अंबाला की माही ने 10वीं में किया टॉप, बाेलीं- मोबाइल फोन नहीं था इसीलिए पाए सर्वोच्च अंक #CityStates #Ambala #Haryana #Hbse10thResult2025 #Hbse #Hbse10thResult #SubahSamachar