Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा, पिकअप को बचाने में पलटी कार, युवक की मौत; दो घायल

बलिया जिले के नगरा- सिकंदरपुर मार्ग के जुड़नपुर चट्टी के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप गाड़ी को बचाने में स्विफ्ट कार सड़क किनारे पलट गई। जिसमें कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों घायलों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ये है मामला नगरा थाना क्षेत्र के भाउपुर गांव निवासी दिलीप (25), सुमित कुमार (18) तथा अंकित कुमार (20) किसी काम से नगरा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच जुड़नपुर चट्टी के समीप नगरा के तरफ से जा रहे पिकअप को बचाने में कार सड़क किनारे पलट गई। इसे भी पढ़ें;काशी आ रहे हैं पीएम मोदी: लकड़ी के कमल का फूल, ब्लॉक प्रिंटिंग गमछे से होगा पीएम का स्वागत हादसे में तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। इसे भी पढ़ें;तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से छात्रा की मौत, दो घंटे चक्का जाम; अधिकारियों के आश्वासन पर माने परिजन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा, पिकअप को बचाने में पलटी कार, युवक की मौत; दो घायल #CityStates #Ballia #Varanasi #UttarPradesh #BalliaNews #BalliaLatestNews #RoadAccident #SubahSamachar