पंजाब में तरनतारन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करी और हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

तरनतारन में नशे की तस्करी और हवाला सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। आत्मरक्षा में की गई गोलीबारी में दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। दुबई से जुड़े हवाला नेटवर्क का खुलासा जांच में सामने आया कि गिरफ्तार इकबाल सिंह दुबई में स्थित ड्रग कार्टेल से जुड़ा था और पिछले तीन महीनों में 50 करोड़ की हवाला लेन-देन को अंजाम दे चुका है। यह धनराशि सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाती थी। बरामदगी 7 किलोग्राम अफीम पिस्टल (30 बोर) और 6 मैगजीन 23.10 लाख की ड्रग मनी मुद्रा गिनने की मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामान आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और BNS के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित लिंक की पड़ताल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में तरनतारन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्करी और हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार #CityStates #Punjab #PunjabCrime #CrimeNews #PunjabPolice #SubahSamachar