Karnal News: जेल प्रशासन को पारदर्शी के साथ उत्तरदायी बनाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 30.29 करोड़ रुपये से बनी अत्याधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का किया उद्घाटनमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 30.29 करोड़ रुपये से बनी अत्याधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि अमृत काल में हम लगातार सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं। यहां इंडेक्स ट्रेनिंग और रिफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स के साथ-साथ जेल कर्मियों को उनके दायित्व और विभाग को उनसे क्या अपेक्षा है, ये भी सिखाया जाएगा। जेल प्रशासन को पारदर्शी के साथ उत्तरदायी बनाना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल कर्मी अनुशासन के पहरेदार बनने के साथ ही समाज का पुनरनिर्माण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन और लोक प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों के अनुरूप, हरियाणा भी स्मार्ट जेल स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां आधुनिक उपकरण और प्रणालियां जेल प्रबंधन में सुधार लाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि देश जैसे-जैसे अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है, यह अकादमी न्याय और सुधार प्रणाली में सुधार और नवाचार का एक स्तंभ बनकर उभरेगी। इससे पहले जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील ने नव स्थापित जेल प्रशिक्षण अकादमी में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद, योगेंद्र राणा, भगवान दास कबीरपंथी, सुनील सांगवान, मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, ईलम सिंह, डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगाराम पूनिया, सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।जेलों में हो साप्ताहिक गीता संदेश : डॉ. अरविंद शर्मा प्रदेश के सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जेलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और समग्र प्रबंधन में सुधार तथा बेहतर पुनर्वास परिणाम सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज, जेल केवल कारावास के केंद्र नहीं हैं, वे परिवर्तन के स्थान हैं जहां कैदी सुधर रहे हैं और बेहतर व्यक्ति बनकर निकल रहे हैं। कैदी जेल प्रणाली के भीतर शुरू किए गए विभिन्न कौशल-आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से जेल राजस्व में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से साप्ताहिक गीता श्लोक सत्र शुरू करने और राज्य की सभी जेलों में नियमित योग कक्षाएं आयोजित करने का आग्रह किया।जेलों में 1100 सीसीटीवी से बढ़ाई गई सुरक्षाहरियाणा की गृह एवं जेल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि ये अकादमी प्रदेश की ही नहीं बल्कि उत्तर भारत की अत्याधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी है। जिसे मुख्यमंत्री के विजन और सहयोग से साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न जेलों में 1100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निगरानी और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के परिसर में करनाल जेल के कैदियों की ओर से बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री के साथ जेल मंत्री व अन्य नेताओं और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:37 IST
Karnal News: जेल प्रशासन को पारदर्शी के साथ उत्तरदायी बनाना प्राथमिकता #MakingPrisonAdministrationTransparentAndAccountableIsAPriority #SubahSamachar