Rudrapur: चोरी हुई मोटरसाइकिल तो मिल गई...पर मौत जिंदगी चुरा ले गई, गाजियाबाद से बाइक लाते वक्त हुआ सड़क हादसा
रुद्रपुर केरंपुरा निवासी युवक को डेढ़ साल पहले चोरी हुई बाइक तो मिल गई लेकिन मौत उसकी जिंदगी चुरा ले गई। लावारिस सांड़ से टकराने के बाद उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। रंपुरा वार्ड 22 निवासी प्रकाश पाल (29) क्षेत्र में ही चिकन शॉप चलाता था। उसकी बाइक डेढ़ साल पहले चोरी हो गई थी, जो गाजियाबाद में मिली थी। परिजनों के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रकाश अपने साथी विक्की के साथ गाजियाबाद से बाइक को लेकर लौट रहा था। ब्लॉक रोड पर मोटरसाइकिल लावारिस सांड़ से टकरा गई। हादसे में प्रकाश की मौत हो गई, जबकि विक्की जख्मी हो गया। शुक्रवार को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद प्रकाश के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। चाचा की भी दुर्घटना में गई थी जान परिजनों के अनुसार प्रकाश पाल के चाचा की भी मौत सड़क हादसे में हुई थी। 14 साल पहले प्रकाश के चाचा हरिओम पाल बाइक से कहीं जा रहे थे। काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास किसी वाहन की चपेट में आकर उनकी जान चली गई थी। खुद को संभाल नहीं पा रहे पिता बाइक चोरी होने के बाद प्रकाश को कुछ समय परेशानी हुई। समय बीतने के साथ ही उसने चोरी हुई बाइक के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। जब उसे गाजियाबाद में बाइक मिलने की सूचना मिली तो वह खुशी से फूले नहीं समाया था। घर वालों से मोटरसाइकिल लेकर जल्द लौटने की बात कहकर प्रकाश ऐसा गया कि वापस नहीं आया। उसकी मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मोर्चरी पहुंचे और उसके पिता राधेश्याम पाल को सांत्वना दी। जवान बेटे की असमय मौत से राधेश्याम पूरी तरह टूट चुके हैं। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि प्रकाश सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहता था। उसका डेढ़ साल का बेटा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 14:06 IST
Rudrapur: चोरी हुई मोटरसाइकिल तो मिल गई...पर मौत जिंदगी चुरा ले गई, गाजियाबाद से बाइक लाते वक्त हुआ सड़क हादसा #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurRoadAccident #SubahSamachar