Uttarakhand: ऑफिस से घर लौट रहे युवक को किया अधमरा, कान का पर्दा फटा; 14 टांके लगे; शरीर पर आए कई फ्रैक्चर

काशीपुर में घर लौट रहे एक युवक पर चार युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान होने पर आरोपी युवक को मृत समझकर भाग गए। घायल को सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला कटरामालियान निवासी सरजीत सिंह ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। बताया कि उसका भाई नवीन कुमार 19 मई की रात लगभग नौ बजे एलआईसी कार्यालय के पास से कार्य करके घर लौट रहा था। इसी बीच कलश मंडप के पास वंश, दिव्यांश, अमन व रोहन ने उसके भाई नवीन कुमार को रोक लिया और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर हमलावर युवकों ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर युवक उसको अपने साथ दढि़याल बस अड्डे पर ले गए। वहां पर चारों हमलावरों व अन्य व्यक्तियों ने नवीन को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार, लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर वह अपने भाई को देखने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा, तब डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में 14 टांके आए हैं। शरीर में कई जगह फ्रैक्चर व कान का पर्दा फट गया है। नवीन को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: ऑफिस से घर लौट रहे युवक को किया अधमरा, कान का पर्दा फटा; 14 टांके लगे; शरीर पर आए कई फ्रैक्चर #CityStates #UdhamSinghNagar #KashipurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar