Una News: मैहतपुर बाजार में सोमवार, शुक्रवार को जाम हुआ आम
पुलिस थाना में कर्मचारियों की कमी से यातायात व्यवस्था बिगड़ी संवाद न्यूज़ एजेंसीमैहतपुर (ऊना)। मैहतपुर मुख्य बाजार में सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली किसान सब्जी मंडी के चलते यातायात की हालत बेहद खस्ता हो गई है। इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय पुलिस थाना में पिछले काफी समय से कर्मचारियों की कमी लोगों की इस समस्या को बढ़ाने की मुख्य वजह बन गई है। रेलवे मोड और भटोली मोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पक्के तौर पर कोई पुलिस मुलाजिम शुक्रवार को नहीं देखा गया, जिसके चलते काफी समय तक बड़े वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कत देखी गई। यह सिलसिला सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा शुक्रवार को विशेष रूप से देखने को मिलता है। रेलवे रोड जो बेहद व्यस्त चौक है यहां पर हर दो से तीन कर्मचारी तैनात रहते थे, अब इस चौक पर स्टाफ की कमी के चलते कभी-कभी पुलिस मुलाजिमों के दर्शन हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस समस्या को लेकर गंभीरता से गोर करना होगा। यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए पक्के तौर पर यातायात कर्मियों की तैनाती करनी होगी। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कमी के कारण यह समस्या पेश आ रही है। फिर भी इस दिशा में विशेष तौर पर सीमावर्ती इलाकों में नज़र रखी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:50 IST
Una News: मैहतपुर बाजार में सोमवार, शुक्रवार को जाम हुआ आम #MangoJamInMehtpurMarketOnMondayAndFriday #SubahSamachar
