Noida News: विश्व कैंसर दिवस के जिम्स में होगी मैराथन
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिम्स में एक फरवरी को मैराथन होगी। यह आयोजन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) और अस्तित्व फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा। इसका उद्देश्य जन स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और निवारक स्वास्थ्य देखभाल पहल के तहत आम जनता में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। मैराथन रविवार सुबह 6 से 9 बजे तक जीबीयू के परिसर में होगी। जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैराथन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह शिरकत करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:34 IST
Noida News: विश्व कैंसर दिवस के जिम्स में होगी मैराथन #MarathonToBeHeldAtGIMSOnWorldCancerDay #SubahSamachar
