बैंड-बाजा और बरात: बाजारों में लौटी रौनक, 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, दावत के लिए हो जाएं तैयार

अलीगढ़ शहर में शनिवार से बाजारों में रौनक लौट आई है। विवाह समारोहों की धूम शुरू हो गई है। राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के मुताबिक इस पूरे सहालग (विवाह सीजन) में अलीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में 300 करोड़ रुपये तक का कारोबार होने की उम्मीद है। शादियों के कारण शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। अलीगढ़ टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गंगा कहते हैं कि खास तौर पर बैंक्वेट हॉल और होटल में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं। अलीगढ़ सराफा कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार कहते हैं कि सराफा बाजार के क्षेत्र में सोने और चांदी के दाम नीचे आने से आभूषणों की मांग में उछाल है। इसके अलावा कपड़े, कैटरिंग और डेकोरेशन, खान-पान ऑटो मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में रौनक है। ऑटोमोबाइल्स कारोबारी दुष्यंत प्रताप सिंह कहते हैं कि शादी के उपहारों और नए वाहनों की खरीदारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बैंड-बाजा और बरात: बाजारों में लौटी रौनक, 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, दावत के लिए हो जाएं तैयार #CityStates #Aligarh #WeddingSeason #BandBajaBarat #AligarhNews #AligarhMarket #SubahSamachar